जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए CUET के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश को लेकर अधिसूचना जारी की है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत भाषा पाठ्यक्रमों को विशेष प्राथमिकता दी गई है। इसमें स्नातक, परास्नातक, पार्ट-टाइम डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं।
CUET 2026 के आधार पर जामिया ने कुल आठ स्नातक, नौ पार्ट-टाइम डिप्लोमा, पांच पार्ट-टाइम एडवांस डिप्लोमा, दो पीजी डिप्लोमा और एक परास्नातक पाठ्यक्रम की सूची जारी की है। स्नातक स्तर पर बीए ऑनर्स तुर्की, फ्रेंच, स्पेनिश, हिंदी, उर्दू, कोरियन भाषा, बीएससी ऑनर्स एप्लाइड मैथमेटिक्स सहित कई कोर्स उपलब्ध होंगे।
इसके अलावा इतालवी, पश्तो, रूसी, चीनी और कोरियन भाषा में डिप्लोमा व एडवांस डिप्लोमा कोर्स भी कराए जाएंगे। परास्नातक स्तर पर एमए कोरियन भाषा एवं साहित्य, पीजी डिप्लोमा उर्दू मास मीडिया और पीजी डिप्लोमा ईरानोलॉजी में भी प्रवेश दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि सभी पाठ्यक्रमों में दाखिला CUET 2026 में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। पात्र उम्मीदवार जामिया के आधिकारिक एडमिशन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

